एमजे अकबर ने डेनमार्क में कहा कि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ एक धोखा है. नरेंद्र मोदी के रूप में भारत के पास एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के इस धोखे को बेनकाब कर दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर’ और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में दुनिया को अवगत कराने के लिए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में डेनमार्क पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान को जमकर सुनाया. इस डेलिगेशन में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने डेनमार्क (MJ Akbar In Denmark) के कोपेनहेगन में पाकिस्तान को दोहरे चेहरे वाला देश बताया. प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए एमजे अकबर ने पाकिस्तान की दोहरी जुबान को लेकर भी उस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ये बताने की कोशिश की कि पाक की शहबाज शरीफ सरकार दोहरी जुबान वाली है. बातचीत के लिए उनका दृष्टिकोण भी धोखे के अलावा और कुछ नहीं है. पीएम मोदी ने उनको दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है. इसीलिए उनके धोखे में न आएं.
पाकिस्तान के दो चेहरे, किससे बात करें?
एमजे अकबर ने कहा कि अच्छे दोस्त भी आपसे पूछेंगे कि आप पाकिस्तान से बात क्यों नहीं करते? तो उनको बताइए कि पाकिस्तान में दोहरे चेहरे वाली सरकार है, हम किस चेहरे से बात करें? पाकिस्तान में दोमुंही सरकार है, हम किस जुबान से बात करें? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जहरीली जुबान से बातचीत करता है, और जब जुबान जहरीली हो तो बहुत तकलीफदेह होती है.
पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ धोखा
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ एक धोखा है. नरेंद्र मोदी के रूप में भारत के पास एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने वास्तव में पाकिस्तान के इस धोखे को बेनकाब कर दिया है. जेनेटिक डिसऑर्डर वाले देश को होश में लाने के लिए किसी ने अब तक इतनी कोशिश नहीं की.
Leave a Reply